प्रियांक खड़गे पर अपनी राय जाहिर करें Kamalnath : Nirottam Mishra

Last Updated 26 Jun 2023 03:34:09 PM IST

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के मंत्री और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के गौरक्षकों को लेकर दिए गए कथित बयान पर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से सवाल किया है कि इस बयान पर उनकी क्या राय है जाहिर करें।


मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के मंत्री और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के गौरक्षकों को लेकर दिए गए कथित बयान पर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से सवाल किया है कि इस बयान पर उनकी क्या राय है जाहिर करें।

राजधानी भोपाल मेंं मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, "मै कमलनाथ को पत्र लिख रहा हूं। प्रियांक खड़गे के बयान के आधार पर। वे बहुत गौशाला खोलने की बात करते थे, अब इस पर अपनी राय बताएं। एक राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी है, अभी विधेयक वापस हुआ बेटियों को लेकर, दूसरा पंचायत मंत्री का बयान आ गया। मै कमलनाथ से पत्र लिखकर पूछना चाहता हूॅ कर्नाटक में कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने जो घोर निंदनीय बयान दिया है, इस तरह की जो प्रतिक्रिया आई है, गौसेवकों और गौरक्षकों के लिए, मध्य प्रदेश की कांग्रेस पार्टी और आपकी कांग्रेस पार्टी और आप कांग्रेस के अध्यक्ष होने के नाते क्या कहना चाहते हो।"

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रियांक खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने कथित तौर पर कहा, जो लोग शॉल ओढ़कर कानून अपने हाथ में लेते हैं और कहते हैं कि वे इन दलों से हैं उन्हें लात मारकर सलाखों के पीछे डाल दीजिए। अगर कोई स्वघोषित नेता है और सांप्रदायिक मुद्दों के नाम पर जहर उगलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मैं अनावश्यक सांप्रदायिक दंगे नहीं चाहता।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment