खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर जयराम रमेश ने कहा- 'टाइगर जिंदा है'

Last Updated 23 Feb 2023 07:07:36 PM IST

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी नेता पवन खेड़ा को राहत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिखा दिया है कि 'टाइगर जिंदा है'।




कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

यह दावा करते हुए कि उत्तर प्रदेश और असम में खेड़ा के खिलाफ कई प्राथमिकी हैं, रमेश ने कहा कि जिग्नेश मेवाणी के साथ भी ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एफआईआर से विचलित नहीं होगी और अडानी का मुद्दा उठाती रहेगी।

17 फरवरी को अडानी-हिंडनबर्ग को लेकर प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता खेड़ा के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गईं। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को खेड़ा को अंतरिम जमानत पर रिहा करने की इजाजत दे दी। हालांकि, शीर्ष अदालत ने कहा कि खेड़ा द्वारा दायर याचिका एफआईआर को रद्द करने के लिए नहीं थी, बल्कि एफआईआर को एक साथ करने के लिए है, क्योंकि सभी एफआईआर का समाधान एक ही है। अदालत ने खेड़ा के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को ट्रांसफर और क्लब करने का भी आदेश दिया।

आईएएनएस
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment