सीधी बस हादसे में में मरने वालों की संख्या 15 हुई, मुख्यमंत्री ने किया 10 लाख मुआवजे की घोषणा

Last Updated 25 Feb 2023 01:05:15 PM IST

मध्य प्रदेश के सीधी बस हादसे में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 15 हो गई। रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में इलाज करा रहे 39 घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है।


आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, यह त्रासदी शुक्रवार देर रात उस समय हुई जब सतना में 'कोल महाकुंभ' में भाग लेने के लिए एकत्र हुए कोल समुदाय के लोग, कार्यक्रम के बाद तीन बसों में लौट रहे थे।

राज्य सरकार द्वारा आयोजित 'महाकुंभ' में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाग लिया।

स्थानीय 'ढाबे' पर सड़क के किनारे बसें खड़ी थीं, जब सीधी में एक सुरंग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज चौहान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे घटनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल का भी दौरा किया, जहां घायल यात्रियों को भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने वहां पहुंचकर मीडियाकर्मियों को बताया कि अभी भी 39 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकांश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, जबकि पांच से छह गंभीर रूप से घायल आईसीयू वार्ड में हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment