मध्य प्रदेश: रीवा में मंदिर के गुंबद से टकराकर ट्रेनी प्लेन क्रैश, पायलट की मौत व प्रशिक्षु घायल

Last Updated 06 Jan 2023 10:39:45 AM IST

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक प्रशिक्षु विमान गुरुवार की देर रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है, वहीं अन्य प्रशिक्षु घायल हुआ है।


रीवा में ट्रेनी प्लेन क्रैश, पायलट की मौत और प्रशिक्षु घायल

आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि रीवा चोरहटा हवाई पट्टी के समीप गुरुवार रात लगभग साढ़े 11 बजे ट्रेनी एयरक्राफ्ट मंदिर के गुंबद और पेड़ से टकराकर क्रैश हुआ। दुर्घटना में ट्रेनी पायलट की मौत हो गई और प्रशिक्षु पायलट घायल हुए हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य कराया।



प्रशिक्षु विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। घायल पायलट को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
 

आईएएनएस
रीवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment