बैतूल में नाबालिग के साथ भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप, सड़कों पर उतरे लोग, भाजपा नेता कार फूंकी

Last Updated 03 Jan 2023 12:50:47 PM IST

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 12 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।


बैतुल में नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना, बैतूल में किशोरी से भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप,

आरोप लगा है भाजपा नेता पर। इस मामले के सामने आने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए और तोड़फोड़ कर भाजपा नेता की कार में आग लगा दी। इसके बाद बढ़े तनाव पर काबू पाने पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। मामला बैतूल जिले के कोतवाली थाना इलाके का है। यहां 12 साल की किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी पूर्व एल्डरमैन रमेश गुलहाने (58) ने सोमवार शाम उसे अपने घर बुलाया था। यहां उसके साथ गलत काम किया।

बच्ची ने बताया कि इससे पहले भी वह उसके साथ ये हरकत कर चुका है। वह कुछ रुपए देकर किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी देता था। इस बार किशोरी ने ये बात घर में बता दी। परिजन तुरंत पुलिस के पास पहुंच गए।

किशोरी से रेप की बात पूरे इलाके में फैल गई। इधर पुलिस एफआईआर दर्ज कर ही रही थी कि आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में गुस्सा बढ़ गया। उसके घर सामने भीड़ जमा हो गई। वहां खड़ी कार में आग लगा दी। तनाव बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस ने जलती कार की आग बुझाकर क्रेन से घटनास्थल से हटाया।

पुलिस ने 12 साल की बच्ची से रेप के मामले में रमेश गुलहाने के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। बढ़ते विवाद को देखते हुए नर्मदापुरम से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा है। सुरक्षा की ²ष्टि से अभी भी मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात हैं।

बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। भीड़ में जिन लोगों ने कार को जलाकर उपद्रव किया है उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।



एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया कि आरोपी पुलिस की टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी के घर के सामने खड़ी कार में आगजनी करने के आरोप में चार युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस इस मामले में बलवा और आगजनी के आरोपियों की तलाश कर रही है।

आरोपी रमेश गुलहाने को साल 2004 में भाजपा ने नगर पालिका बैतूल का एल्डरमैन बनाया था। वह चक्की ऑपरेटर संघ का अध्यक्ष भी रह चुका है। तीन बार भाजपा की टिकट पर आजाद वार्ड से चुनाव लड़ा लेकिन जीता नहीं। आरोपी रमेश का नाम कई विवादों से भी जुड़ा रहा है।

आईएएनएस
बैतूल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment