मध्यप्रदेश में भाजपा को नगरीय निकाय चुनाव में 46 में से 38 स्थानों पर मिली बम्पर जीत

Last Updated 01 Oct 2022 07:08:47 AM IST

मध्य प्रदेश में हुए नगरीय निकाय के चुनाव में एक बार फिर भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है भाजपा के हिस्से में 46 में से 38 स्थानों पर जीत मिली है।


भाजपा

यह चुनाव जीना लाखों में हुए थे उनमें अधिकांश जनजाति बाहुल्य थे।

ज्ञात हो कि राज्य में 27 सितंबर को 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में मतदान हुआ था। इन स्थानों पर शुक्रवार को मतगणना हुई और देर रात तक नतीजे घोषित कर दिए गए।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए परिणामों के मुताबिक राज्य के 18 जिलों में चुनाव हुए हैं, नगरीय निकाय निर्वाचन में 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में आज हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के 417, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 250, बहुजन समाज पार्टी के 3, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 6, आम आदमी पार्टी के 7 और 131 निर्दलीय प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये हैं। प्रदेश के 46 निकायों में 814 पार्षद पद के लिये निर्वाचन हुआ है।



राज्य में जिन 46 नगरीय निकाय में चुनाव हुए थे उनमें से भाजपा ने 38 नगरीय निकायों में जीत दर्ज की है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment