दो दिन में 35.86 कैरेट के 15 हीरे मिले श्रमिकों को

Last Updated 01 Oct 2022 09:47:12 AM IST

मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में पन्ना की उथली खदानों में पिछले दो दिनों में श्रमिकों ने 15 कीमती हीरों का खनन किया है।


दो दिन में 35.86 कैरेट के 15 हीरे मिले श्रमिकों को

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इन हीरों का कुल वजन 35.86 कैरेट है और आधिकारिक नीलामी के दौरान इनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए होगी।
 खनन विभाग के निरीक्षक अनुपम सिंह ने कहा कि श्रमिक प्रकाश मजूमदार को बुधवार को जरुआ पार खदान में 3.64 कैरेट वजन का हीरा मिला। इसी प्रकार कृष्णा कल्याणपुर पाटी की खदानों से कल्लू सोनकर को 6.81

कैरेट तथा राजेश जैन को 2.28 कैरेट, राहुल अग्रवाल को 4.32 कैरेट का और राजाबाई रायकवार ने 1.77 कैरेट का हीरा निकाला। अधिकारी ने कहा कि कृष्ण कल्याणपुर पाटी की उथली खदानों से बृहस्पतिवार को अलग अलग वजन के कम से कम दस हीरे निकाले गए।

उन्होंने कहा कि दुकमान अहिरवार सबसे भाग्यशाली खनिक बन गए क्योंकि उन्हें लगभग 2.46 कैरेट वजन के छह हीरे मिले। इसी तरह अशोक खरे ने 6.37 कैरेट के दो हीरे निकाले जबकि जगन जड़िया को 4.74 कैरेट का और लखन केवट को 3.47 कैरेट का हीरा मिला।

उन्होंने कहा कि इन कीमती हीरों को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है और 18 अक्टूबर से इनकी नीलामी की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि कच्चे हीरे की नीलामी की जाएगी और सरकारी रायल्टी और करों की कटौती के बाद प्राप्त राशि उन लोगों को दी जाएगी जिन्हें ये हीरे मिले हैं।

भाषा
पन्ना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment