भोपाल: इंजीनियरिंग छात्र निशांक राठौर की मौत की जांच एसआईटी करेगी, रेलवे ट्रैक पर मिला था शव

Last Updated 27 Jul 2022 12:22:17 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र निशांक राठौर का रायसेन जिले के रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के मामले की जांच एसआईटी करेगी।


जिससे मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सके कि उसकी मृत्यु किस कारण और किन हालातों में हुई है। राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक, निशांक राठौर की मृत्यु की जांच के लिए रायसेन पुलिस अधीक्षक को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।

मिश्रा ने कहा है कि बीटेक के छात्र निशांक की मृत्यु के मामले में सभी पहलुओं पर गौर कर विस्तृत विवेचना की जाएगी, जिससे मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सके कि उसकी मृत्यु किस कारण और किन हालातों में हुई है।

रविवार की रात को भोपाल-नर्मदा पुरम रेलखंड पर मिडघाट और बरखेड़ा के बीच राजधानी के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र निशांक राठौर का शव मिला था। सबके पास ही सड़क किनारे पर पुलिस ने स्कूटर और मोबाइल बरामद किया था। छात्र का शव मिलने से पहले लगभग दो घंटे पहले निशांक के मोबाइल से उसके पिता उमाशंकर राठौर के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा गया था, जिसमें लिखा था, 'राठौर साहब बहोत बहादुर था आपका बेटा, गुस्ताख ए नबी की एक सजा, सर तन से जुदा'। इस मैसेज ने पूरे मामले को रहस्यमय बना दिया है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment