नीमच में दरगाह के पास हनुमान प्रतिमा स्थापना पर विवाद, पथराव

Last Updated 17 May 2022 02:00:47 PM IST

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बीती रात एक दरगाह के करीब हनुमान प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद यहां पथराव हुआ और आगजनी की कोशिश हुई।


नीमच में दरगाह के पास हनुमान प्रतिमा स्थापना पर विवाद, पथराव

पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़ना पड़े, भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुरानी कचहरी क्षेत्र में एक दरगाह है, उसी के करीब की भूमि पर कुछ लोगों ने हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करना चाही तो दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने विरोध किया। उसके बाद दोनों समुदायों के लोग इकट्ठा हो गए और विवाद बढ़ गया। पथराव भी हुआ और एक बाइक में आग लगा दी गई।

दो समुदायों के बीच बढ़ते तनाव के देखते हुए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और आंसूगैस के गोले भी छोड़ गए। पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने संवाददाताओं को बताया है कि पुलिस बल की तैनाती की गई है, उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की गश्त जारी है, स्थिति नियंत्रण में है।

आईएएनएस
नीमच


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment