नर्मदा में अवैध खनन करने वालों पर हत्या के प्रयास का प्रकरण होगा दर्ज: कमल पटेल

Last Updated 17 Dec 2020 11:08:05 AM IST

मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी का खनन करने वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। यह बात राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कही।




मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (फाइल फोटो)

वहीं मंत्री ने जबलपुर व होशंगाबाद संभाग के अधिकारियों को अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सिवनी मालवा के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से मुलाकात कर नर्मदा नदी में होने वाले अवैध खनन की बात कही। इस पर कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि मां नर्मदा हमारी आस्था का केन्द्र है।

नर्मदांचल में अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। अवैध उत्खननकर्ताओं के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 379 और 411 के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा। साथ ही ओवरलोडेड डम्परों को न सिर्फ जब्त किया जायेगा बल्कि उनके मालिकों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

जबलपुर-होशंगाबाद के प्रभारी भी हैं कृषि मंत्री कमल पटेल।

उन्होंने बताया कि नर्मदा नदी के किनारे अवैध उत्खनन को सख्ती से रोकने की हिदायत संभागीय एवं जिलाधिकारियों को देते हुए उनसे कहा गया है कि यदि उन्होंने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो उनके विरुद्ध सरकार कार्रवाई करेगी। अवैध उत्खनन को हर हाल में रोका जाएगा। मां नर्मदा का आंचल छलनी करने वालों के विरुद्ध दण्डात्मक कानूनी कार्रवाई करेंगे।

मंत्री पटेल ने कहा कि ओवरलोडिंग से सड़कें खराब होती हैं जो आगे चलकर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती है। इन दुर्घटनाओं से निरपराध लोग जान-माल की क्षति के शिकार होते हैं। ऐसे वाहन चालकों और मालिकों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment