शिवराज सिंह चौहान की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव
Last Updated 04 Aug 2020 12:26:10 PM IST
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसलिए वे अभी अस्पताल में ही रहेंगे।
![]() मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) |
राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री चौहान को कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं मगर तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, इसलिए अगली रिपोर्ट के आने तक वे अस्पताल में ही रहेंगे।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री चौहान 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद से वे कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं।
चौहान लगातार अस्पताल से ही विभागीय समीक्षा बैठक, कोरोना की व्यवस्था और स्थिति की समीक्षा के अलावा कैबिनेट की वर्चुअल बैठक भी कर रहे हैं।
| Tweet![]() |