मंत्रिमंडल विस्तार के तुरंत बाद शिवराज ने ली बैठक

Last Updated 02 Jul 2020 02:09:54 PM IST

मध्यप्रदेश में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार के तत्काल बाद मंत्रियों की पहली बैठक ली, जिसमें उन्होंने सभी को औपचारिक तौर पर बधाई प्रेषित करते हुए प्राथमिकताओं से अवगत कराया।


चौहान ने नए मंत्रियों को बधाई दी और एक श्लोक सुनाते हुए सभी से कहा कि यहां से जो काम प्रदेश की भलाई के लिए हों, वे निर्विघ्न रूप से पूरे करने के प्रयास होना चाहिए। सभी को परिश्रम की पराकाष्ठा करनी होगी। एक भी क्षण व्यर्थ न हो, क्योंकि अब जो क्षण हैं वो जनता के हैं।

उन्होंने कहा, सभी मंत्री कोई भी स्वागत न कराएं। कोरोना काल चल रहा है, इसलिए स्वागत न कराएं और भीड़ भी एकत्रित नहीं करें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव को लेकर किये जा रहे कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी।

इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, "आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले मेरे सभी साथियों को हार्दिक बधाई। हम सब मध्य प्रदेश की प्रगति, विकास एवं जनकल्याण के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए साथ मिलकर कार्य करेंगे। मुझे विश्वास है कि प्रदेश के नवनिर्माण में आप सबका भरपूर सहयोग और योगदान मिलेगा।"

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment