मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उमा भारती नाराज

Last Updated 02 Jul 2020 12:14:48 PM IST

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के विस्तार के ठीक पहले जातीय असंतुलन को लेकर पार्टी नेतृत्व के समक्ष 'सैद्धांतिक असहमति' का इजहार किया और मांग की कि मंत्रिमंडल की सूची को संतुलित किया जाये।


भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती (फाइल फोटो)

सूत्रों ने बताया कि उमा भारती ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संदेश भेज कर राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार में सैद्धांतिक मुद्दों पर गहरी आपत्ति व्यक्त की है।

सूत्रों के अनुसार उमा भारती ने भाजपा नेतृत्व को भेजे संदेश में कहा है, "अभी मुझे मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल की जो जानकारी मिल रही है, जिनके अनुसार प्रस्तावित मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण बिगड़ा हुआ है, जिनका मुझे दुख है। ...मंत्रिमंडल के गठन में मेरे सुझावों की पूर्णत: अनदेखी करना उन सबका अपमान है जिनसे मैं जुड़ी हुई हैं इसलिए जैसे कि मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात की है उनके अनुसार सूची में संशोधन किजिए।"

इस बारे में जब उमा भारती से लखनऊ में संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने ना तो इसका खंडन किया और ना पुष्टि।

उमा भारती अयोध्या के श्रीरामजन्मभूमि मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत में पेश होने के लिए लखनऊ गई हैं।

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment