मप्र में अब शिक्षक बेचेंगे शराब : कांग्रेस

Last Updated 12 Jun 2020 06:42:56 PM IST

मध्यप्रदेश में शराब ठेकेदारों द्वारा ठेकों को समर्पित किए जाने के बाद कई जिलों में सरकार ही शराब दुकानों का संचालन कर रही है। पहले महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शराब दुकान के संचालन में लगाई गई और अब शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इस पर कांग्रेस ने सख्त ऐतराज जताया है।


प्रतिकात्मक फोटो

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "मप्र में पहले महिला पुलिसकर्मियों ने बेची शराब और अब शिक्षक बेचेंगे शराब। शिवराज सिंह, शर्म नाम की तो कोई चीज ही नहीं बची है। जिन पर प्रदेश की सुरक्षा एवं बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी है, उन्हें शराब बेचने का काम सौंप दिया, वाह शिवराज जी वाह।"

यादव ने अपने ट्वीट के साथ सागर जिले के सहोद्रा राय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य का आदेश भी संलग्न किया है, जिसके मुताबिक पांच कर्मचारियों की ड्यूटी शराब दुकान में लगाई गई है।

इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भी महिला पुलिसकर्मियों को शराब बेचने की जिम्मेदारी सौंपे जाने का विरोध करते हुए ट्वीट किया था, "शिवराज जी, आप जब विपक्ष में थे तो प्रदेश में शराब को लेकर खूब विरोध करते थे, खूब भाषण देते थे, शराब को बहन-बेटियों के लिए खतरा बताते हुए उनको साथ लेकर धरने पर बैठते थे। अब तो आपने बहन-बेटियों को ही शराब की दुकानों पर बैठा दिया? इससे शर्मनाक व दोहरा चरित्र कुछ हो सकता है क्या?"
 

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment