भोपाल: कोरोना के 16 मरीज स्वस्थ होकर घरों को रवाना

Last Updated 26 May 2020 03:17:31 PM IST

मध्य प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है और मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी बना हुआ हैं। मंगलवार को 16 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घरों को गए।


(फाइल फोटो)

चिरायु अस्पताल से स्वस्थ होकर घरों को जा रहे लोगों ने भोपालवासियों से कोरोना संक्रमण से ना घबराने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जीवन जीने की अपील भी की।

अस्पताल से घर जाते हुए छोला रोड निवासी 60 वर्षीय राम गोपाल मालवीय ने बताया कि वह सरकार द्वारा किए गए इस इलाज और सेवा से संतुष्ट हुए हैं। अब वे सभी को कोरोना के संबंध में जागरूक करेंगे।

जहांगीराबाद निवासी 72 वर्षीय अनवर अहमद ने बताया कि सरकार ने उन्हें बहुत अच्छे से रखा, किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होने दी। उन्हें पता ही नहीं चला कि उन्होंने अपना घर छोड़ा है और वह किसी अस्पताल में भर्ती हैं।

चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका ने डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को सात दिवस का होम क्वारंटाइन होने की समझाइश दी। अभी कुछ दिनों तक इन सभी को अपने घर में ही आइसोलेशन में रहना होगा।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment