भोपाल के हमीदिया अस्पताल के कई कर्मी हुए बीमार

Last Updated 26 May 2020 09:57:56 AM IST

कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना जरूरी है। मगर मध्य प्रदेश की राजधानी के हमीदिया अस्पताल के कई कर्मचारी पीपीई किट पहनने के बाद बीमार हो गए।


(फाइल फोटो)

हालांकि अब वह सभी ठीक बताए जा रहे हैं।

बताया गया है कि सोमवार की दोपहर को अस्पताल में ड्यूटी कर रहे लगभग एक दर्जन कर्मचारियों को चक्कर आने लगे और वे इमारत के बाहर आकर बदहवास हो गए। किसी तरह उनकी पीपीई किट को उतारकर उन्हें बेंचों पर लिटाया गया। उसके बाद चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी काफी बढ़ गई है और पीपीई किट पहनने और मास्क लगाने से कर्मचारियों को घबराहट होने लगी थी। बाद में सभी की तबीयत ठीक हो गई।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment