कोरोना: इंदौर में अब तक 72 मौतें, संक्रमित की संख्या 15 सौ पार

Last Updated 01 May 2020 12:04:25 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के चार रोगियों की मौत दर्ज किए जाने के बाद मृतकों की संख्या 72 हो गयी है। इसी के साथ 28 नए मामले आने के बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या 1,513 तक जा पहुंची है।


मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गुरुवार देर रात जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जिले के अब तक कुल 7,926 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी है।

जिसमें कुल 1,513 संक्रमित सामने आए हैं। मौजूदा समय में 1,254 संक्रमित उपचाररत बताए गए हैं। वहीं कल चार मरीजों की मौत दर्ज किए जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा 72 हो गया है।

सीएमएचओ के अनुसार कल 10 मरीजों को छुट्टी दिए जाने के बाद अब तक कोरोना के 187 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

इधर, गुरुवार को 78 संदेहियों को संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों से छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक यहां कुल 1,213 संदेहियों को संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों से छुट्टी दे दी गयी है। कल 285 सैम्पल जांचे गये थे। इसमें 257 निगेटिव और 28 पॉजिटिव पाए गए हैं।

वार्ता
इंदौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment