दिग्विजय बोले, भाजपा की हॉर्सट्रेडिंग खुलकर सामने आ गयी

Last Updated 05 Mar 2020 12:47:06 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ को लेकर राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए आज कहा कि प्रदेश में भाजपा की ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ खुलकर सामने आ गयी, लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

सिंह ने ट्वीट में यह बात कही है। उन्होंने हॉर्सट्रेडिंग सामने लाने के लिए सभी विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, संजय पाठक, विश्वास सारंग और भूपेंद्र सिंह को ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ के लिए जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे काला धन विदेश में क्यों ढूंढते हैं। यह तो आपकी पार्टी में ही है।

सिंह ने मोदी और शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि वे करोड़ों रुपयों का काला धन राज्यों में चुनी हुयी सरकारों को अस्थिर करने में उपयोग कर रहे हैं। उन्हें देश में बढ़ती हुयी बेरोजगारी और रुपए के अवमूल्यन जैसे विषयों की कोई चिंता नहीं है।

वार्ता
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment