भोपाल गैस त्रासदी: फरार दोषी नागपुर में गिरफ्तार

Last Updated 20 Feb 2020 09:52:42 AM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भोपाल के यूनियन कार्बाइड गैस त्रासदी के दोषी और पिछले छह साल से फरार एक पूर्व कर्मचारी को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सीबीआई के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि एजेंसी ने यूनियन कार्बाइड के पूर्व कर्मचारी को मंगलवार को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूर्व कर्मचारी को भोपाल की एक अदालत ने गैस त्रासदी मामले में दोषी ठहराया था। वह साल 2016 से फरार था।

गौरतलब है कि तीन दिसंबर 1984 को यूनियन कार्बाइड कीटनाशक कारखाने से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी। सीबीआई ने इस मामले की जांच 12 दिसंबर 1984 को शुरू की थी।

भोपाल की एक अदालत ने 2010 में यूनियन कार्बाइड की भारतीय इकाई के अध्यक्ष के शुभ महिंद्रा और प्रबंध निदेशक वीपी गोखले समेत आठ कर्मचारियों को दोषी ठहराया था और सभी को दो-दो साल की कैद की सजा सुनायी थी।

वार्ता
नागपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment