इंदौर के फरार कारोबारी के बंगले समेत चार स्थानों के अवैध निर्माण ढहाये गये

Last Updated 05 Dec 2019 11:55:26 AM IST

शहरी निकाय ने मानव तस्करी समेत अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे स्थानीय कारोबारी जितेंद्र सोनी के बंगले समेत उसके चार ठिकानों के अवैध निर्माण गुरुवार को ढहा दिये। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।


इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि सुबह छह बजे से शुरू की गयी मुहिम के दौरान स्थानीय कारोबारी जितेंद्र सोनी के कनाड़िया रोड स्थित बंगले, गीता भवन चौराहा स्थित नाइट क्लब, साउथ तुकोगंज स्थित होटल और न्यू पलासिया स्थित रेस्तरां के कुछ हिस्सों के अवैध निर्माण ढहाये गये। ये ठिकाने बुधवार देर रात खाली करा लिये गये थे। 

उन्होंने बताया कि सोनी के इन ठिकानों पर पक्के निर्माण में अलग-अलग गड़बड़ियां सामने आयी हैं। इनमें अतिक्रमण, आईएमसी के स्वीकृत नक्शे से अधिक निर्माण और बेसमेंट तथा पार्किंग के लिये तय जगहों पर अवैध निर्माण शामिल है।     

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोनी, उनके बेटे अमित और उनके करीबी लोगों पर मानव तस्करी समेत करीब 10 मामलों में अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज की है।     

उन्होंने बताया कि सोनी फिलहाल फरार हैं जबकि उनके बेटे अमित को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सोनी के विदेश भागने की आशंका के चलते उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है।     

अधिकारियों के मुताबिक मानव तस्करी का मामला सोनी के नाइट क्लब में काम करने वाली बार डांसरों से जुड़ा है। पुलिस ने रविवार को सोनी के खिलाफ जांच शुरू करते हुए इस नाइट क्लब से 67 बार डांसरों और सात बच्चों को ’मुक्त’ कराया था।     

अधिकारियों के मुताबिक इन बार डांसरों को सोनी के नाइट क्लब के दड़बेनुमा कमरों में रखा जा रहा था और उनसे कथित तौर पर अनैतिक काम कराया जा रहा था।     

सोनी शहर के एक सांध्य दैनिक का मालिक और प्रधान संपादक भी है। यह अखबार प्रदेश के कुख्यात हनी ट्रैप मामले में फंसे राजनेताओं और नौकरशाही से जुड़े रसूखदार लोगों से कथित रूप से संबंधित ऑडियो-वीडियो पर आधारित खबरें पिछले कई दिनों से प्रकाशित और प्रसारित कर रहा था।     

सोनी के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई की मंशा पर सवाल उठाने वाले पत्रकार संगठनों का आरोप है कि यह मुहिम हनी ट्रैप मामले में उनके अखबार के सनसनीखेज खुलासों से सूबे के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में मचे हड़कंप के ठीक बाद शुरू की गयी है।     

हनी ट्रैप मामले के शिकायतकर्ता और इंदौर नगर निगम के निलंबित अधीक्षण इंजीनियर हरभजन सिंह ने सांध्य दैनिक में छपी खबर को लेकर सोनी के खिलाफ आईटी एक्ट के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है।     

सिंह का आरोप है कि सांध्य दैनिक के मालिक ने उनकी निजता का हनन करते हुए उनके खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित की और इसके ऑडियो-विजुअल अंशों को अलग-अलग माध्यमों पर प्रसारित भी किया।    

 

भाषा
इंदौर (मध्य प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment