मध्य प्रदेश: बस और ट्रक की टक्कर में 9 की मौत, 10 घायल

Last Updated 05 Dec 2019 09:52:39 AM IST

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में निजी यात्री बस और ट्रक की टक्कर में नौ यात्रियों की मौत हो गई है, वहीं 23 लोग घायल हो गए।


पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि, "गुरुवार की सुबह 6:30 बजे रीवा से सीधी की ओर जा रही बस ने एक खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई, और 23 लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर है।"

उन्होंने बताया कि हादसे के पीड़ित लोगों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नौ लोगों की मौत की पुष्टि की और अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और यात्री बस के भीतर ही फंस गए, जिन्हें राहत और बचाव कार्य के जरिए बाहर निकाला गया।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जताया शोक

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नौ लोगों की मौत पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

कमलनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि रीवा से सीधी जा रही एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। इस भीषण दुर्घटना में उन्होंने मृत सभी यात्रियों के परिवारों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने इस दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों का समुचित इलाज कराने के साथ ही पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।

भाषा/आईएएनएस/वार्ता
रीवा/भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment