मध्य प्रदेश: तीर्थयात्रियों की बस जलकर खाक

Last Updated 08 Jun 2019 10:29:04 AM IST

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस में आग लगने से पूरी बस जल कर खाक हो गई।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कल देर रात ये हादसा उस समय हुआ जब बस के करीब 50 यात्री ओरछा स्थित श्री रामराजा सरकार मंदिर में दर्शन के लिए गए हुए थे। बस में अशोकनगर और गुना जिले के निवासी थे, जो बद्रीनाथ तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस के यात्री बस को धर्मशाला के पास खड़ी करके मंदिर में दर्शन करने गए। तभी बस में अचानक आग लग गई और यह हादसा हुआ। ऐसा अनुमान है कि तीर्थ यात्री अपने साथ खाने पीने का सामान और गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। किसी सिलेंडर ने आग पकड़ ली और उसमें रखे सभी सिलेंडर में धमाका होता गया।

हादसे की जानकारी लगते ही फायर बिग्रेड ने आग पर काबू करने के प्रयास शुरू किए।

कलेक्टर अक्षय सिंह ने आगजनी की घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

वार्ता
निवाड़ी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment