मध्य प्रदेश उपचुनाव: कोलारस और मुंगावली में कांग्रेस आगे

Last Updated 28 Feb 2018 12:32:51 PM IST

मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. कांग्रेस दोनों ही स्थानों पर बढ़त बनाए हुए है.


(फाइल फोटो)

कोलारस में कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह यादव 1,280 और मुंगावली में बृजेंद्र सिंह यादव 1,373 वोटों से भाजपा उम्मीदवारों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे दौर की मतगणना पूरी होने पर कोलारस में कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र यादव और मुंगावली से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह यादव बढ़त बनाए हुए हैं.

कोलारस में अभी तक कांग्रेस के महेंद्र सिंह को 10,928 और भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र जैन को 9,648 वोट मिले हैं. वहीं, मुंगावली में बृजेंद्र सिंह को 11,156 वोट मिले हैं, वहीं भाजपा की बाई साहब को 9,783 वोट मिले हैं.

शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोक नगर जिले के मुंगावली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी. कोलारस सीट पर मतों की गणना के लिए 23 दौर होंगे जबकि मुंगावली में 19 दौर की मतगमना होगी. कोलारस उपचुनाव में 22 और मुंगावली में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment