मप्र में नहीं होगी शराबबंदी : वित्तमंत्री

Last Updated 14 Feb 2018 02:40:54 PM IST

मध्य प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी, यह बात राज्य के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही.


मप्र वित्तमंत्री जयंत मलैया (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश राज्य के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने यह कभी नहीं कहा कि प्रदेश में शराबबंदी होगी. सरकार शराब के दुष्प्रभावों से आमजन को अवगत कराने के लिए जागरुकता अभियान चलाएगी ताकि लोग इसका उपयोग कम करें और इससे बचें.

राज्य में काफी सालों से आम लोग उम्मीद लगाए हुए थे कि प्रदेश में भी बिहार की तरह शराबबंदी लागू होगी मगर वित्तमंत्री मलैया के बयान ने शराबबंदी के पक्षधरों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के दौरान नर्मदा नदी के किनारे से शराब की दुकानों हटाने का ऐलान किया था.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment