मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मतदान 9 अप्रैल को
मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों भड जिले की अटेर और उमरिया जिले की बांधवगढ़ सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के तहत मतदान 9 अप्रैल को होगा.
![]() (फाइल फोटो) |
दोनों स्थानों पर मतदान पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान की संवेदनशीलता के मद्देनजर सुरक्षा की भी खासी व्यवस्था है.
अटेर में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अरविंद भदौरिया और कांग्रेस के हेमंत कटारे के बीच और बांधवगढ़ (अजजा) में भाजपा के शिवनारायण सिंह और कांग्रेस की सावित्री सिंह के बीच है. इनके समेत अटेर में कुल 21 और बांधवगढ़ में 5 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है.
अटेर में कुल 288 और बांधवगढ़ में 264 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अटेर में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 10 हजार 575 और बांधवगढ में दो लाख 624 है.
दोनों स्थानों पर 13 अप्रैल को मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा होगी.
अटेर सीट पूर्व नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के निधन के कारण और बांधवगढ़ के विधायक रहे ज्ञान सिंह के लोकसभा में चुने जाने के कारण रिक्त हुई है.
| Tweet![]() |