मध्य प्रदेश के स्कूलों में होगा नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर
मध्य प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सभी विद्यालयों में नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर लिखा जाएगा, जिस पर कोई भी व्यक्ति शिक्षक की गैर हाजिरी की सूचना दे सकेगा.
![]() स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह (फाइल फोटो) |
राजधानी में मुख्यमंत्री निवास पर बुधवार को विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं के कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा, शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण प्रकोष्ठ बनाया गया है.
इसका फोन नंबर सभी एक लाख 18 हजार शासकीय शाला में अंकित रहेगा.
शाला में उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षक की जानकारी कोई भी प्रकोष्ठ को दे सकेगा.
उन्होंने कहा कि नियंत्रण प्रकोष्ठ मोबाइल फोन के माध्यम से शिक्षक की उपस्थिति की जानकारी लेगा.
स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों में अतिथियों का स्वागत अब फूल-माला और पुष्प-गुच्छा से नहीं, बल्कि उनका अभिनंदन पुस्तकें भेंटकर किया जाएगा.
| Tweet![]() |