10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए उपयंत्री पकड़ा गया

Last Updated 29 Mar 2017 04:37:45 PM IST

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ने पचोर और राजगढ़ नगर पालिका के प्रभारी उपयंत्री सी. एल. चौरे को पचोर में 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.


(फाइल फोटो)

लोकायुक्त पुलिस के उप अधीक्षक जयराम रघुवंशी ने बुधवार को बताया कि नगर पालिका राजगढ़ में बनाए गए शौचालय के भुगतान के बदले में उप यंत्री चौरे ठेकेदार राहुल चौहान से रिश्वत की मांग कर रहा था.
    
उन्होंने कहा कि राहुल ने इसकी शिकायत भोपाल लोकायुक्त से की. रघुवंशी ने कहा, ‘इस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी उप यंत्री को ठेकेदार चौहान से रित लेते कल रात पचोर में रंगे हाथों पकड़ लिया’.
    

उन्होंने बताया कि ठेकेदार चौहान ने नगर पालिका राजगढ़ के अंतर्गत कई शौचालय बनाए थे. लेकिन उप यंत्री उनके बिल का भुगतान करने के एवज में चौहान से रित मांग रहा था.
    
रघुवंशी ने कहा कि आरोपी उप यंत्री ने राजगढ़ में हुए काम की रित देने के लिए ठेकेदार को पचोर बुलाया था. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान उप यंत्री के पास मौजूद एक कार भी जब्त की गई हैं.
    
रघुवंशी ने बताया कि इस संबंध में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.


   

 

    

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment