पेपर लीक की पुष्टि के बाद झारखंड में 1,289 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की परीक्षा रद्द

Last Updated 26 Jul 2022 01:46:32 PM IST

राज्य में जूनियर इंजीनियरों के 1,289 पदों पर नियुक्ति के लिए बीते 3 जुलाई को झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) की ओर से ली गयी परीक्षा रद्द कर दी गयी है।


आयोग ने यह बात मान लिया है कि इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से जारी आदेश में परीक्षा रद्द करने की सूचना जारी कर दी गयी है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्रमुख आरोपी रंजीत मंडल को ओडिशा के क्योंझर से बीते 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पेपर लीक कराने में इस्तेमाल मोबाइल सहित तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं। उसने पेपर लीक कराने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस पता लगा रही है कि इस पूरे मामले में किन लोगों की संलिप्तता है।

गौरतलब है कि जेएसएससी ने इस मामले में राज्य भर से कई शिकायतें मिलने के बाद रांची के नामकुम थाने में बीते 15 जुलाई को एफआईआर दर्ज करायी थी। आयोग के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने इस मामले में राज्य के डीजीपी से मामले की जांच के लिए त्वरित कदम उठाने की भी गुजारिश की थी। इसके बाद डीजीपी ने डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में इसके लिए एक टीम गठित की थी, जिसने उड़ीसा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।

इधर इस मुद्दे पर आंदोलन करनेवाले अभ्यर्थियों का कहना है कि इस मामले में अफसरों की संलिप्तता है। सोमवार को इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने पूरे दिन धरना भी दिया था।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment