झारखंड में पांच सीटों पर मतदान समाप्त, कुल 56.02 फीसदी पड़े वोट

Last Updated 16 Dec 2019 09:59:29 AM IST

झारखंड में चौथे चरण की 15 विधानसभा सीटों में से पांच पर आज अपरान तीन बजे मतदान समाप्त हो गया और इस दौरान सभी सीटों के लिए कुल 56.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


झारखंड चुनाव: चौथे चरण के लिए मतदान जारी

राज्य कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि इन 15 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। अपरान तीन बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 56.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। चौथे चरण की 15 में से पांच सीटों बगोदर, जमुआ, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी के लिए मतदान समाप्त हो गया है जबकि शेष दस सीट पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान समाप्त होने तक बगोदर में 62.82 प्रतिशत, जमुआ में 55.63 प्रतिशत, गिरिडीह में 60.43 प्रतिशत, डुमरी में 61.42 प्रतिशत और टुंडी में 62.91 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया।

वहीं, अपराहन तीन बजे तक मधुपुर में 58.11 प्रतिशत, देवघर (सुरक्षित) में 53.76 प्रतिशत, गांडेय में 62.69 प्रतिशत, बोकारो में 44.50 प्रतिशत, चंदरक्यारी (सु) में 69.64 प्रतिशत, सिंदरी में 60.83 प्रतिशत, निरसा में 59.67 प्रतिशत, धनबाद में 43.69 प्रतिशत, झरिया में 47.12 प्रतिशत और बाघमारा में 55.59 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उल्लेखनीय है कि चौथे चरण में 23 महिला समेत कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके  तहत बोकारो सीट से सबसे ज्यादा 25 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं तो निरसा सीट के लिए सबसे कम आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

इस चरण में जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है उनमें श्रम मंत्री राज पालिवार, पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी, रागिनी सिंह, राजकिशोर महतो और ढुल्लू महतो शामिल हैं। जिन 15 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 12 सीटों पर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कब्जा है। मार्क्‍सवादी समन्वय समिति (मासस), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियनम (आजसू) के पास एक-एक सीट हैं।

वार्ता
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment