झारखंड : भूख से मरी बच्ची की मां को गांव से निकाला

Last Updated 22 Oct 2017 05:31:36 AM IST

झारखंड के सिमडेगा जिले के एक गांव में 28 सितम्बर को कथित तौर पर भूख के कारण मौत का शिकार हुई 11 साल की बच्ची की मां को उसके गांव से बाहर निकाल दिया गया है.




मृतक 11 साल की संतोषी कुमारी (फाइल फोटो)

खबरों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने महिला पर गांव की बदनामी करने का आरोप लगाया है. डरी सहमी महिला ने बाद में पंचायत घर में आश्रय लिया है.

सिमडेगा जिला प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों से मामले की जांच करने को कहा है.

खाद्य सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर काम कर रहे एक संगठन द्वारा 15 अक्टूबर को खबर दिखाने के बाद मामला सामने आया था. बच्ची की मां ने एक बयान में कहा था कि उसकी बेटी की मौत भूख के कारण हुई है.

साथ ही उसके परिवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत  दुकानदार ने खाद्य अनाज नहीं दिया, क्योंकि उसका आधार कार्ड, राशन कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं था.

सिमडेगा जिला प्रशासन ने अब तक कहा है कि बच्ची संतोषी मलेरिया से पीड़ित थी और उसी बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने हालांकि दावे को खारिज कर दिया है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment