झारखंड में आग से 9 लोगों की मौत, चार घायल

Last Updated 25 Sep 2017 06:31:42 AM IST

पूर्वी सिंहभूम जिले के एक घर में आग लगने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. इस घर में अवैध तरीके से बड़ी संख्या में पटाखे रखे हुए थे.


झारखंड में आग से 9 लोगों की मौत, चार घायल (फाइल फोटो)

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रभात कुमार ने बताया कि कुमारधुबी गांव के एक घर में आग लगने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई.

घाटशिला के अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) अरविंद कुमार लाल ने बताया कि आग के कारण घर की एक दीवार गिर गई और कुछ लोगों के उसके नीचे दबे होने की आशंका है.

एसडीओ ने बताया कि कम से कम चार लोग अब भी मलबे में फंसे हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि पटाखे रक-रककर अब भी फट रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लाल ने बताया कि एक पीड़िता की पहचान पार्वती शंकर के तौर पर हुई है, जो घर के मालिक की मां थी.



पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने कहा, दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और जगशेदपुर से दो और घाटशिला से एक अन्य गाड़ी को मौके पर भेजा गया है. 

घटना का पता चलने के बाद स्थानीय भाजपा सांसद बिद्युत बरन महतो मौके पर पहुंचे.

महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मृतकों के परिवार वालों को दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने का आश्वासन दिया है.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment