अडाणी पावर के खिलाफ धरना पर बैठे विधायक प्रदीप यादव गिरफ्तार

Last Updated 22 Apr 2017 09:55:14 PM IST

झारखंड के गोड्डा जिले में 1600 मेगावाट के प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के खिलाफ पिछले एक सप्ताह से धरना पर बैठे झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के महासचिव और विधायक प्रदीप यादव को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.


विधायक प्रदीप यादव गिरफ्तार (फाइल फोटो)

पुलिस शनिवार को तड़के पोरैयाहाट के गायघाट में अनशन स्थल पर पहुंची और श्री यादव को गिरफ्तार कर लिया.

उन्हें फिलहाल गोड्डा में ही रखा गया है और चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे है. डाक्टरों की सलाह के बाद ही यह फैसला लिया जायेगा कि उन्हें रांची स्थित रिम्स भेजा जाये या नहीं.



इस बीच श्री यादव की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठ गये हैं और राज्य सरकार, जिला प्रशासन तथा बिजली कम्पनी के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.

उधर जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है. प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. वहीं पोरैयाहाट थाना में सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में विधायक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment