झारखंड को डिजिटल बनाने पर काम जारी : मुख्यमंत्री

Last Updated 11 Feb 2017 09:49:22 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कहा कि डिजिटल राज्य पर काम पूरी तत्परता से जारी है और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और बेहतर शासन के लिए सूचना तकनीक का अधिकतम प्रयोग करने की जरूरत है.


मुख्यमंत्री रघुवर दास (फाइल फोटो)

यह उल्लेख करते हुए कि भ्रष्टाचार के कारण राज्य सही से विकास नहीं कर पाया है, दास ने कहा कि पिछले दो साल में स्थिर सरकार के कारण विकास में गति आयी है .

उन्होंने कहा कि सभी विभाग ऑनलाइन काम कर रहा है . विकास कायरें को गति देने के लिए इस साल तक सभी विभागों और अगले दो साल में जिला कार्यालयों का कामकाज कागज रहित होगा.

आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां बताया गया कि वह कार्य खाता प्रबंधन सूचना पण्राली के तहत छह विभागों के इंजीनियरों को टैब वितरित करने के दौरान बोल रहे थे. दास ने कहा कि वह निजी तौर पर इसके काम पर नजर रखेंगे.


मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद से नक्सल गतिवधियां रूकी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment