नकद रहित लेनदेन को बढ़ावा देने में झारखंड अग्रणी: भगत

Last Updated 10 Feb 2017 11:01:59 AM IST

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि राज्य अभियान में देश में एक अग्रणी राज्य है.


केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री सुदर्शन भगत (फाइल फोटो)

भगत ने कहा कि नकद रहित लेनदेन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जिन पांच उपायुक्तों को सम्मानित किया गया है उनमें से दो झारखंड के हैं.
    
उन्होंने यहां राज्य में तीसरे डिजिधन मेला को संबोधित करते हुए कहा कि वे जमशेदपुर और बोकारो के उपायुक्त थे.
    
भगत ने कहा कि यह दिखाता है कि झारखंड प्रधानमंत्री डिजिटल भारत अभियान के क्रियान्वयन में बहुत आगे है.

उन्होंने कहा कि नकद रहित लेनदेन से देश में कालाधन और कर चोरी रोकने में मदद मिलेगी. 
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment