जापान, चेक गणराज्य झारखंड वैश्विक सम्मेलन में भाग लेंगे

Last Updated 07 Feb 2017 03:38:31 PM IST

जापान, चेक गणराज्य, ट्यूनिशिया तथा मंगोलिया झारखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन में भागीदार देश होंगे. राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि इस सम्मेलन में दुनिया भर से 2,500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. दो दिन का यह सम्मेलन 16 फरवरी को शुरू होगा.




मुख्यमंत्री रघुबर दास (फाइल फोटो)

दास ने बताया कि अमेरिका, रूस, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, चीन, अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात का प्रतिनिधिमंडल भी इस कार्यक्र म में मौजूद रहेगा. इस मौके पर 12 से 15 केंद्रीय मंत्री तथा 40 उद्योगपति भी उपस्थित रहेंगे.
   
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि देश दुनिया में झारखंड की छवि बदल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य का विकास कृषि के साथ औद्योगिक विकास पर टिका है.
  
दास ने कहा कि सरकार द्वारा तैयार नीतियों से गरीबी और बेरोजगारी दूर होगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार दास ने कहा कि इससे न केवल लोगों का पलायन रकेगा बल्कि लोगों के चहुमुंखी विकास के लिए पर्याप्त आर्थिक संसाधन भी उपलब्ध होंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment