Chhattisgarh की 16 Swachhta Didi दिल्ली रवाना, गणतंत्र दिवस परेड समारोह में बनीं अतिथि

Last Updated 25 Jan 2024 09:56:41 AM IST

छत्तीसगढ़ की 16 स्वच्छता दीदियों को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड में बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया है।


यह स्वच्छता दीदियां बुधवार को अपने परिजनों के साथ विवेकानंद हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुईं।

केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ की 16 स्वच्छता दीदियों और उनके परिजन को आमंत्रित किया है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर नई दिल्ली जा रहीं स्वच्छता दीदियों को रवाना किया। स्वच्छता दीदियां 25 जनवरी को केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात भी करेंगी।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस मौके पर कहा कि यह आमंत्रण प्रदेश के शहरों को स्वच्छ बनाने में जुटी महिला शक्ति के काम का सम्मान है। भारत सरकार के विशेष आमंत्रण से हमारी स्वच्छता दीदियों के साथ ही पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हुआ है।

मंत्रालय ने विशेष अतिथि के रूप में गंडई नगर पंचायत की दो, कुम्हारी नगर पालिका की दो, खैरागढ़ नगर पालिका की एक, बिलासपुर नगर निगम की तीन तथा राजनांदगांव, दुर्ग, अंबिकापुर और कोरबा नगर निगम की दो-दो स्वच्छता दीदियों को आमंत्रित किया है।

आईएएनएस
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment