Chhattisgarh: बीजापुर में प्रेशर कुकर में लगा मिला IED बम, BDS टीम ने किया निष्क्रिय

Last Updated 26 Dec 2023 12:29:45 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो प्रेशर बम बरामद किये हैं। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने इस साल, अब तक राज्य में नक्सलियों द्वारा बिछाई गईं कम से कम 180 बारूदी सुरंग का पता लगा कर उन्हें निष्क्रिय किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "सोमवार को पालनार-चेरपाल गांव की सड़क पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG), जिला पुलिस और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) का एक संयुक्त दल गश्त के लिए निकला था। इसी दौरान दल को सड़क पर पांच किलोग्राम वजन वाले दो प्रेशर बम होने की जानकारी मिली।"

उन्होंने बताया कि विस्फोटक प्रेशर स्विच से जुड़े थे।

अधिकारी ने बताया कि बमों को बाद में बीडीएस ने निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। उन्होंने बताया कि सात जिलों वाले बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान नक्सली अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाते हैं।

बीजापुर में एक अन्य घटना में, सोमवार रात पालनार-सावनार गांव के करीब जंगल में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

भाषा
बीजापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment