छत्तीसगढ़: इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

Last Updated 18 Sep 2019 03:55:19 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आठ लाख रूपए के इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।


(फाइल फोटो)

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने आज नक्सली सुधीर कोरसा (31 वर्ष) ने आत्मसमर्पण कर दिया है।    

सुधीर कोरसा पिपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के बटालियन नंबर एक के कंपनी नंबर दो का प्लाटून कमांडर है।    

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोरसा ने नक्सली जीवन शैली से त्रस्त होकर और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से क्षुब्ध होकर नक्सलवाद छोड़ने का फैसला किया है।    

उन्होंने बताया कि कोरसा साल 2005 में संगठन में भर्ती हुआ था। वह साल 2006 में मुरकीनार की घटना में, साल 2007 में रानीबोदली की घटना में, 2009 में कोरापुट (दमनजोडी) उड़ीसा में बारूद मैग्जीन लूटने की घटना में और 2010 में ताड़मेटला (सुकमा) की घटना में शामिल था।

ताड़मेटला की घटना में नक्सलियों ने 76 पुलिस जवानों की हत्या कर दी थी।   

अधिकारियों ने बताया कि नक्सली कोरसा के समर्पण में कोबरा बटालियन के निरीक्षक सोमदेव आर्य का विशेष योगदान रहा है।   

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादी के आत्मसमर्पण करने पर उसे 10 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। वहीं उसे पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।

भाषा
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment