छत्तीसगढ़: ट्रक-जीप भिड़ंत में 6 लोगों की मौत और 7 घायल

Last Updated 20 May 2019 10:16:03 AM IST

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अम्बिकापुर-बनारस रोड पर ट्रक और जीप की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीप सवार सभी लोग देवी दर्शन के लिए जा रहे थे।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कल देर रात हुई इस दुर्घटना में जीप सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि जीप चालक और एक महिला की मौत अस्पताल में हुई है। अग्रवाल ने बताया कि अम्बिकापुर से 60 किलोमीटर दूर बनारस रोड के घाटपेंडारी पर इस हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल पुलिस बल को भेज दिया गया था।

अग्रवाल ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और जीप की आमने सामने की टक्कर हो जाने से यह बड़ा हादसा हुआ। इस मोड़ पर दोनों ही वाहनों के चालकों ने आवश्यक सावधानी और नियंत्रण नहीं रखा। दुर्घटनाग्रस्त जीप में बलरामपुर के विजय नगर थाना अन्तर्गत गांव भाला का भुइयां परिवार मौजूद था। ये सभी श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए कुदरगढ़ जा रहे थे।

भुइयां परिवार तड़के कुदरगढ़ पहुंचना चाह रहा था, ताकि धूप तीखी होने के पहले दर्शन कर के जल्द नीचे आ जा सके।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

वार्ता
अंबिकापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment