छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित क्षेत्र की 18 सीटों पर मतदान समाप्त

Last Updated 12 Nov 2018 09:33:20 AM IST

छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबन्धों के बीच पहले चरण की धुर नक्सल इलाके की 18 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया।


राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 10 अति संवेदनशील सीटों मोहला मानपुर, अन्तागढ़, भानुप्रताप पुर, कांकेर, केशकाल, कोन्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोन्टा में सुरक्षा कारणों से मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। यहां मतदान तीन बजे समाप्त हो गया। दोपहर दो बजे तक इनमें से बस्तर में 54 प्रतिशत, नारायणपुर में 63, जगदलपुर में 48 चित्रकोट में 54 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

इन विधानसभा क्षेत्रों के कई मतदान केन्द्रों के दुर्गम इलाकों में होने के कारण मतदान का पूरा प्रतिशत आने में समय लगेगा। इस चरण के दो प्रमुख उम्मीदवारों स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की नारायणपुर सीट और वन मंत्री महेश गागड़ा की बीजापुर सीट पर भी मतदान समाप्त हो गया।

नक्सलियों के बहिष्कार की अपील के बावजूद कई क्षेत्रों में मतदाताओं ने मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखाया। कोन्टा विधानसभा क्षेत्र के धुर नक्सल इलाके के चिन्तागुफा मतदान केन्द्र में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। सेन्ड्रागुफा मतदान केन्द्र में जहां पिछली बार महज पांच वोट पड़े थे, वहां इस बार 315 वोट दो बजे तक पड़ चुके थे। हालांकि दन्तेवाड़ा के हांदावाड़ा मतदान केन्द्र में दो बजे तक कोई मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचा।

इस चरण की शेष आठ सीटों खैरागढ़, डोगरगढ़, डोगरगांव, राजनांदगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था, यहां मतदान शाम पांच बजे समाप्त हुआ।


वार्ता
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment