सुकमा नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Last Updated 25 Apr 2017 10:24:27 AM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए 25 सीआरपीएफ जवानों का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह रायपुर लाया गया.


राजनाथ ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह, गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

सुकमा में सोमवार को माओवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शहीद 25 जवान शहीद हो गए. इनमें 99 सदस्यीय सीआरपीएफ कंपनी के कमांडर रघुबीर सिंह भी शामिल हैं.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 74वें बटालियन की ‘डेल्टा कंपनी’ से ताल्लुक रखने वाले अन्य शहीद जवानों के नाम इस प्रकार हैं:

उप निरीक्षक के के दास, सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार, रामेश्वर लाल, नरेश कुमार, हैड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, बन्ना राम, एल पी सिंह, नरेश यादव, पद्मनाभानंद और राम मेहर, कांस्टेबल सौरभ कुमार, अभय मिश्रा, बनमाली राम, एन पी सोनकर, के के पाण्डेय, विनय चन्द्र बर्मन, पी अलागुपंडी, अभय कुमार, एन सेंथिल कुमार, एन तिरूमुरूगन, रंजीत कुमार, आशीष सिंह, मनोज कुमार और अनूप कर्माकर.

घायल जवानों के नाम हैं:

एएसआई आर चेंबरम, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, शेर मोहम्मद, लच्छु उरांव और सोनवाणे ईश्वर सुरेश.
 

 

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment