Bihar Election: चिराग पासवान ने कहा- सीट बंटवारे पर NDA में मतभेद नहीं, चुनाव रणनीति पर बैठक बुलाई

Last Updated 09 Oct 2025 01:44:03 PM IST

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर खींचतान की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने स्पष्ट किया है कि ‘‘सीट बंटवारे को लेकर राजग के भीतर किसी तरह का मतभेद नहीं है।’’


उनकी अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने बृहस्पतिवार को चुनावी रणनीति तय करने के लिए आपात बैठक बुलाई है।

खगड़िया में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में चिराग ने कहा, ‘‘मेरे बारे में जो खबरें सूत्रों के हवाले से चलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह झूठी और बेबुनियाद हैं। मैं किसी से नाराज नहीं हूं। राजग में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा।’’

इस बीच, पार्टी ने पटना में बृहस्पतिवार को अपने नेताओं की एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें चुनाव से जुड़े मुद्दों और रणनीति पर चर्चा की जाएगी। हालांकि, खुद चिराग दिल्ली रवाना हो गए। ⁠

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे तथा मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के बीच संभावित गठबंधन की अटकलों को दोनों दलों ने खारिज कर दिया है। किशोर ने बुधवार को कहा, ‘‘यह सीटों की लड़ाई नहीं है… यह बिहार को लूटने की लड़ाई है। हर पार्टी ज्यादा सीटें चाहती है ताकि बिहार को और लूटा जा सके। हमारा किसी राजनीतिक दल से कोई गठबंधन नहीं है, हमारा गठबंधन केवल जनता से है।’’

इधर, सीट बंटवारे को लेकर बिहार में राजग के घटक दलों के बीच खींचतान बुधवार को सामने आई जब हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर उन्हें कम से कम 15 सीटें नहीं दी गईं तो यह उनका अपमान होगा और उनकी पार्टी चुनाव नहीं पड़ेगी।

हालांकि भाजपा ने अपने नेताओं की लंबी बैठक के बाद दावा किया कि ‘‘गठबंधन में सब कुछ ठीक है।’’

केंद्रीय मंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष मांझी ने कहा कि वे ‘‘मांग नहीं, निवेदन’’ कर रहे हैं कि उनकी पार्टी को सम्मानजनक संख्या में सीटें दी जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांग नहीं मानी गई तो ‘‘हम’’ पार्टी चुनाव मैदान में नहीं उतरेगी।

मांझी ने कहा, ‘‘अगर हमें कम से कम 15 सीटें नहीं दी गईं तो यह मेरे और मेरी पार्टी के लिए अपमान होगा। अगर हमें 15 सीटें मिलती हैं, तो हम आसानी से 8-9 सीटें जीत सकते हैं और एक मान्यता प्राप्त पार्टी बन सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘मैं लंबे समय से राजग की मदद कर रहा हूं, इसलिए यह अनुरोध कर रहा हूं, दावा नहीं। अगर हम चुनाव नहीं भी लड़ें, तब भी गठबंधन के हित में काम करते रहेंगे।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बुधवार को पटना में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई।

बैठक के बाद भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, ‘‘राजग के भीतर सब कुछ ठीक है। सीट बंटवारे और उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा।’’

राजग के सूत्रों के अनुसार, जनता दल (यूनाइटेड) 102 और भाजपा 101 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि चिराग की पार्टी, जिसने पहले करीब 20-22 सीटों पर सहमति जताई थी, अब कम से कम 25 सीटें और चाह रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि लोजपा (राम विलास) को कम से कम 45 सीटें मिलनी चाहिए।

 

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment