PM Modi Bihar Visit: खुले वाहन में सवार होकर मोतिहारी में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे PM मोदी और CM नीतिश

Last Updated 18 Jul 2025 12:33:34 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को एक खुले वाहन में सवार होकर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में आयोजित कई विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनका स्वागत किया गया।

भाजपा के प्रतीक के तौर पर देखे जाने वाले भगवा रंग में रंगा वाहन फूलों से सजा हुआ था। जैसे ही प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, भीड़ “मोदी! मोदी!” के नारे लगाने लगी। उन्होंने लोगों की ओर हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में एकजुटता प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में प्रधानमंत्री कई मौकों पर बिहार में अपने कार्यक्रमों के स्थलों पर खुले वाहन में सवार होकर पहुंचे हैं।
 

भाषा
मोतिहारी (बिहार)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment