नीतीश ने जम्मू-कश्मीर में बिहार के BSF जवान की मौत पर शोक जताया, 50 लाख रुपये देने की घोषणा की

Last Updated 13 May 2025 04:32:51 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीएसएफ जवान राम बाबू सिंह की मौत पर शोक व्यक्त किया।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में घायल होने के बाद मौत हो गई।

कुमार ने सिवान जिले के निवासी सिंह के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके परिजन को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

वसीलपुर गांव के निवासियों ने बताया कि बीएसएफ जवान की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू होने के दो दिन बाद नौ मई को सिंह घायल हो गए थे। सिंह का पार्थिव शरीर देर शाम राज्य में लाए जाने की संभावना है।

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment