Bihar weather update: बिहार में मानसून का कहर उफान पर नदियां, बाढ़ का खतरा गहराया

Last Updated 08 Aug 2024 09:28:04 AM IST

Bihar weather update: बिहार की करीब सभी नदियां उफान पर हैं। कोसी, बागमती, गंडक नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जबकि गंगा और सोन उफान पर है।


bihar flood news

नदियों के बढ़ते जलस्तर के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। जल संसाधन विभाग के मुताबिक प्रदेश की सभी नदियों में जलस्तर बढ़ा हुआ है।

वीरपुर बराज में कोसी नदी का जलस्राव बुधवार को सुबह 10 बजे 1,55,900 क्यूसेक था। जबकि, दोपहर दो बजे बढ़कर 1,89,885 क्यूसेक पहुंच गया। नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है।

वाल्मीकि नगर बराज में गंडक का जलस्राव सुबह 10 बजे 1,39,400 क्यूसेक था, जो दोपहर दो बजे बढ़कर 1,42,100 क्यूसेक पहुंच गया। नेपाल और बिहार के कई क्षेत्रों में हो रही बारिश से गंडक, कोसी, बागमती और कमला बलान कई स्थानों पर लाल निशान से ऊपर बह रही है।

कमला बलान नदी जयनगर और झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जबकि, बागमती सोनाखान, डूबाधार, कनसार, कटोंझा तथा बेनीबाद में खतरे के निशान से ऊपर है।

कोसी नदी बलतारा तथा गंडक नदी डुमरिया घाट में खतरे के निशान से ऊपर है। गंगा और सोन नदी भी उफान पर है। गंगा नदी पटना और भागलपुर जिले में खतरे के निशान के करीब से बह रही है।

प्रमुख नदियों के उफान पर होने के कारण दियारा के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। कई निचले इलाकों में पानी पहुंच गया है। नदियों के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर है।

नदी के दबाव वाले बिंदुओं की निगरानी रखी जा रही है तथा इलाके में चौकसी बरती जा रही है।

इस बीच, अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के गंडक, पुनपुन, कोसी, महानंदा, नॉर्थ कोयल, कनहर, बागमती एवं सोन नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से साधारण बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment