Bihar School Timing : बिहार में स्कूल टाइमिंग बढ़ाए जाने को लेकर CM नाराज, आदेश किया रद्द

Last Updated 20 Feb 2024 01:01:53 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को विधानसभा में स्कूल टाइमिंग बढ़ाए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो वे आज ही अधिकारियों से बात कर लेंगे।


बिहार में स्कूल टाइमिंग में बदलाव के केके पाठक के आदेश से नीतीश खफा, किया रद्द

उन्होंने कहा कि स्कूल की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ही होना चाहिए।

दरअसल, बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा और स्कूल की टाइमिंग सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक करने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने पहले भी इसके बदलाव के निर्देश दिए हैं, अगर अब तक नहीं हुआ है तो आज ही इसको लेकर अधिकारियों से बात करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो पहले से ही कहते रहे हैं कि स्कूल के शिक्षकों और छात्रों को आने का समय 9 बजे से नहीं होना चाहिए। बल्कि स्कूल की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होनी चाहिए। इसको लेकर हम आज ही बात कर लेंगे और इस का निदान करेंगे।

उन्होंने विपक्ष के विधायकों से भी कहा कि यह पहले बताना चाहिए था। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के टाइमिंग को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे कर दिया था।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment