लालू परिवार ने मनाया रक्षाबंधन, तेजप्रताप ने बहनों से बंधवाई राखी

Last Updated 31 Aug 2023 11:58:57 AM IST

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) भले ही मुंबई में हों, लेकिन लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) धूमधाम से मनाई।


लालू परिवार ने मनाया रक्षाबंधन, तेजप्रताप ने बहनों से बंधवाई राखी

बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार माने जाने वाले इस परिवार में लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप यादव गुड़गांव पहुंचकर अपनी बहनों से रखी बंधवाई। उन्होंने बहनों से राखी बंधवाने की तस्वीर भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की है।

तेजप्रताप ने रक्षाबंधन से संबंधित कई तस्वीर एक्स पर  पोस्ट करते हुए लिखा कि भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षा बंधन पर मैने बहनों से गुड़गांव आकर उनके आवास पर राखी बंधवाया।

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने बहनों से वादा करते हुए लिखा कि दुनियां की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।

उधर, लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य इस रक्षाबंधन पर भावुक दिखी। तेजस्वी को याद कराते हुए उनकी बहन रोहिणी ने  भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि एक-दूजे को हैं जान से प्यारे बहन-भाई के हैं ऐसे रिश्ते न्यारे। इस रक्षाबंधन हमारी यही मांग है हर बहना का बने अभिमान तू बिहार में कर ऐसा भाई काम तू। इसके साथ ही रोहिणी ने तेजस्वी की फोटो भी शेयर की है। इसमें वो उनके साथ वीडियो कॉल पर बात करते दिख रही हैं।

 लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने मुंहबोले भाई और राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह को राखी बांधी। एमएलसी सुनील सिंह ने एक्स पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भावनात्मक और आत्मीय रिश्ता तो खून के रिश्ता से भी ज्यादा बढ़कर होता है। बहरहाल रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर समस्त राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment