Bihar के पूर्णिया में नगर परिषद की अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचीं

Last Updated 22 May 2023 08:24:10 AM IST

बिहार (Bihar) के पूर्णिया जिले (Purnia District) में नगर परिषद की अध्यक्ष संजना देवी (Sanjana Devi) की एसयूवी (SUV) पर अज्ञात हथियारबंद लोगों ने फायरिंग (Firing) कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गईं। घटना शनिवार देर रात की है।


बिहार के पूर्णिया में नगर परिषद की अध्यक्ष बाल-बाल बचीं

संजना देवी (Sanjana Devi) बनमनखी प्रखंड में अध्यक्ष हैं। वह SUV में अपने बेटे और बहू के साथ यात्रा कर रही थीं।

स्थानीय निवासियों ने हमलावरों में से एक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और उसकी जमकर पिटाई की। आरोपी को पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

संजना देवी के बयान के अनुसार, वह अपने बेटे और बहू के साथ एक अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर लौट रही थी।

संजना ने कहा, जब हम बनमनखी में टीवीएस बाइक शोरूम पहुंचे, तो बाइक सवार तीन हमलावरों ने मुझ पर निशाना साधते हुए कई राउंड गोलियां चलाईं। गोलियां मिस हो गईं और एसयूवी में जा लगीं। फायरिंग के बाद हमलावरों ने तेजी से भागने की कोशिश की, लेकिन हमारा ड्राइवर और कुछ स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया और उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा, एसयूवी की चपेट में आने के बाद बाइक सवार जमीन पर गिर गए और हमारे चालक और बेटे ने स्थानीय निवासियों के साथ हमलावरों में से एक पर काबू पा लिया। अन्य दो मौके से भागने में सफल रहे। हमने हमलावर को पुलिस के हवाले कर दिया।

बनमनखी रेंज के एसडीपीओ उल्लाश कुमार ने कहा, हमने स्थानीय निवासियों की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment