बिहार में हर्ष फायरिंग में किशोर की मौत

Last Updated 03 May 2023 07:41:26 AM IST

बिहार (Bihar) के भोजपुर जिले (Bhojpur Distt) में जश्न के दौरान फायरिंग (Firing) में 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। मृतक आर्यन कुमार (Aryan Kumar) (17) सीआरपीएफ (CRPF) जवान का बेटा था।


बिहार में हर्ष फायरिंग में किशोर की मौत

वह एक विवाह समारोह के दौरान आयोजित एक नृत्य कार्यक्रम देख रहे थे, जहां एक करिया यादव ने शराब के नशे में कई राउंड फायरिंग की। एक गोली आर्यन के गले में लगी।

मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे सदर अस्पताल आरा लाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

एक चश्मदीद के मुताबिक, कुछ महिला डांसर स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं। करिया यादव मंच पर चढ़ गए और देशी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।

चंडी थाने के एसएचओ सौरव कुमार ने कहा, हमने आरोपी की पहचान कर ली है। उस पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment