Bihar Violence- RSS ने रची थी बिहार हिंसा की साजिश!, तेजस्वी यादव ने लगाया बड़ा आरोप
बिहार में हिंसा को लेकर तेजस्वी यादव ने चिंता जाहिर की और कहा कि जो कुछ भी हिंसा हो रही है. उसका सीधा-सीधा बड़ा आरोप आरआरएस पर लगाया
![]() बिहार में हिंसा को लेकर तेजस्वी यादव ने चिंता जाहिर |
बिहार में हिंसा को लेकर तेजस्वी यादव ने चिंता जाहिर की और कहा कि जो कुछ भी हिंसा हो रही है. उसका सीधा-सीधा बड़ा आरोप आरआरएस पर लगाया कहा संघियों द्वारा ये राज्य का माहौल बिगाड़ा जा रहा है. राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार शरीफ और सासाराम में जो हुआ उस का बहुत दुख है । दो समूहों में एक दूसरे पर गोलियां चलाने के बाद जो हिंसा भड़की उसके प्रति चिंता की जाहिर ।
बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है। जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहाँ बौखलाई हुई है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 2, 2023
एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है। भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई 'प्रयोग' का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे।जय हिन्द
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट में कहा- कि जिन राज्यों में बीजेपी कमजोर है, वहीं दहशत फैल गई है। तेजस्वी यादव का कहना है कि बदमाशों में से प्रत्येक की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। डिप्टी सीएम ने बोला कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राज्य के भाईचारे को तोड़ने के लिए भाजपा द्वारा किए गए किसी भी प्रयोग का करारा जवाब देता रहा है।
| Tweet![]() |